Surprise Me!

उत्तराखंड की सरकार का बड़ा फैसला, कक्षा 6 से 12वीं तक बच्चे पढ़ेंगे श्रीमद्भगवद्गीता

2025-07-16 13 Dailymotion

देहरादून: उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने बड़ा फैसला किया है। अब से यहां के सरकारी स्कूलों में श्रीमद्भगवद्गीता पढ़ाई जाएगी। ये स्कीम क्लास 6 से लेकर 12वीं तक के लिए है। स्कूलों में संस्कृत के टीचर बच्चों को श्रीमद्भगवद्गीता के बारे में पढ़ाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। इस फैसले की जानकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी।


#GitaStudyingovernmentschools, #GitaStudyinUttarakhandschools, #GitaStudynewsinUttarakhand, #Uttarakhandnews #Pushkarsingsdhami